कोडरमा, फरवरी 14 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। ग्रामीण कोडरमा कार्य विभाग कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदारीकरण योजना के तहत पीएमजीएसवाई पथ से गड़गी से बराकर नदी तक लगभग 2 किलोमीटर सड़क मरम्मत कार्य में संवेदक के द्वारा अनियमितता बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है‌। गुरुवार की सुबह भी निर्माण कार्य में घोर लापरवाही बरती जा रही थी। इसको लेकर मुखिया प्रतिनिधि सरफुद्दीन अंसारी सहित ग्रामीणों ने विरोध किया और कार्य को बंद करा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार के द्वारा सड़क की मरम्मति कार्य में अनियमित बरती जा रही है। जैसे तैसे निर्माण कराया जा रहा है। सड़क तुरंत उखड़ने लगी है। स्थानीय ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण की मांग किया ह...