गिरडीह, नवम्बर 11 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखंड के अरारी पंचायत अंतर्गत सिरमाटांड़ से नावाडीह तक सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत पर बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो ने सोमवार को निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों की शिकायत थी कि सड़क निर्माण कर रहे संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। बताया गया कि बीच सड़क में लगे बिजली खंभे को बिना हटाये ही सड़क का निर्माण कर दिया गया। अब यह बिजली का खम्भा बीच सड़क में आ गया है जिससे आने-जाने वाले को दिक्कत होती है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विधायक नागेन्द्र महतो स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तत्काल बिजली विभाग के एसडीओ से फोन पर बात कर बीच सड़क में लगे बिजली खंभे को शीघ्र हटाने का निर्देश दिया। साथ ही ...