हजारीबाग, मई 11 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र के बनहे से जेरूवाडीह और केशवडीह से बेड़म तक जानेवाली सड़क का निर्माण कार्य जारी है। इसका शिलान्यास 25 सितंबर 2024 को सांसद मनीष जायसवाल ने किया था। शुरू में काम जोर शोर से चला परन्तु कुछ दिनों से काम बंद है। सड़क निर्माण के कार्य की वर्तमान स्थिति यह है की पुरानी सड़क को उखाड़ कर उसमें डस्ट और चिप्स डाल दिया गया है। पिछले तीन माह से सड़क निर्माण कार्य बंद है। सड़क में डाले गए डस्ट उड़ रहा है। डस्ट के उड़ने से पत्थर सड़क पर निकल आए हैं । जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। बाईक सवार को दिक्कत हो रही है। निकले पत्थर के कारण कई बार लोग सड़क पर गिर रहे हैं। ग्रामीणों ने उक्त सड़क के निर्माण कार्य को शीघ्र चालू करवाने की मांग किया है। प्रमुख सह सांसद प्रतिनिधि संतोष मंडल न...