संतकबीरनगर, जून 23 -- राजघाट, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के बेलहर विकास खंड में समन्था से कैथवलिया-भनवापुर-भेलाखर्ग मार्ग का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। इस मार्ग से जाने वाली सड़क का निर्माण और आरआरसी का काम कुछ माह पहले शुरू हुआ था। काम अधूरा होने से सड़क पर जल भराव हो रहा है। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। सड़क का निर्माण शुरू होने से ग्रामीणों में काफी खुशी थी। लोगों का कहना था कि अब जर्जर सड़क से मुक्ति मिल जाएगी। लेकिन ठेकेदार के गायब होने के कारण निर्माण कार्य बीच में ही रुक गया है। बारिश के मौसम में सड़क पर जगह-जगह पानी भर जाता है। इससे स्थानीय निवासियों और राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के निवासी राजेश, दिनेश, कृष्ण प्रताप, प्रेम शंकर, उमेश, मेवालाल, घनश्याम, डीके...