पूर्णिया, सितम्बर 24 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। कसबा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लखना पंचायत के डुमरी से दुबेली तक जाने वाली सड़क वर्षों से जर्जर हालत में थी। लंबे समय से ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों की मांग पर विधायक द्वारा सड़क का टेंडर कराया गया और निर्माण कार्य भी शुरू हो गया। लेकिन निर्माण कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाकर पर मुखिया मो. अनवर, समिति सदस्य मो. असरफ और ग्रामीणों ने इसका जोरदार विरोध किया है। मुखिया अनवर ने बताया कि सड़क निर्माण में न तो सही तरीके से मिट्टी भराई की गई है और न ही बेडमिसाली कार्य पूर्ण तरीके से किया गया है। बारिश के कारण सड़क कटना शुरू हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना मापी के निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया और जब पंचायत की ओर से निजी कोष से मापी कराई गई तो पता चला कि पुल निजी जमीन पर ही बना दिया गया ...