कौशाम्बी, दिसम्बर 24 -- मंझनपुर, संवाददाता। नगर पंचायत दारानगर-कड़ा धाम के जहानपुर में आरसीसी सड़क का निर्माण करा रहे दलित सभासद की बेरहमी से पिटाई की गई। मामले में अदालत के आदेश पर एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दारानगर-कड़ा धाम के भानीपुर निवासी संजय कुमार पासी ने बताया कि वह वार्ड संख्या 12 के सभासद हैं। इसी के साथ ठेकेदारी भी करते हैं। पीड़ित की मानें तो सात अक्तूबर 2025 को जहानपुर में सड़क का निर्माण करा रहे थे। तभी वहीं का रहने वाला मुन्ना पाल आया और मजदूरों को गाली-गलौज करते हुए अपनी बाइक आगे-पीछे करके सड़क बिगाड़ने लगा। विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित ने घटना की तहरीर सभी पुलिस को दी थी। कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट में अर्जी दाखिल की। कड़ा धाम ...