गुमला, सितम्बर 7 -- भरनो, प्रतिनिधि। भरनो ब्लॉक चौक के समीप सड़क निर्माण कार्य के दौरान उड़ रही धूल की समस्या पर स्थानीय विधायक जिगा सुसारन होरो ने कड़ा रुख अपनाया। वह मौके पर खुद सड़क पर खड़े होकर स्थिति का जायजा लिया और एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजीव रंजन व आरकेडी कंपनी के कर्मियों को बुलाकर राहगीरों की परेशानी से अवगत कराया। विधायक ने कहा कि लगातार धूल उड़ने से लोग बीमार हो सकते हैं। खास कर बाइक चालकों को परेशानी होती है और दुर्घटना का खतरा भी बढ़ जाता है। उन्होंने निर्माण कंपनी को सख्त निर्देश दिया कि हर दो घंटे पर सड़क पर पानी का छिड़काव होना चाहिए। यह केवल दिखावे के लिए नहीं बल्कि नियमित रूप से किया जाए।उन्होंने दुकानदारों से भी जानकारी ली तो पता चला कि कंपनी द्वारा मनमाने ढंग से कभी-कभी ही पानी का छिड़काव किया जाता है। इस पर न...