बलिया, जून 28 -- बलिया, संवाददाता। ग्रीनफील्ड निर्माण कार्य में लगे टेलर के चपेट में आने से बीते मंगलवार की रात थम्हनपुरा निवासी मनोज वर्मा की हुई मौत पर कंपनी को ओर से हर संभव मदद के दिए गये आश्वासन के क्रम में शनिवार को मृतक की पत्नी नीलम वर्मा को कंपनी के सहयोगी नवीन राय ने 10 लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि लखनऊ-बलिया मार्ग के सागरपाली चट्टी-छोटकी बैरिया मार्ग पर सागरपाली चट्टी से 200 मीटर की दुरी पर थम्हनपुरा गांव निवासी 55 वर्षीय मनोज वर्मा की ग्रीनफील्ड का कार्य कर रही टेलर के चपेट में आने से घटना स्थल पर मौत हो गई थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे जिला पुलिस उपाधीक्षक, सीओ सदर उस्मान खां, कोतवाल योगेंद्र नाथ सिंह, सदर तहसीलदार, फेफ...