बिहारशरीफ, दिसम्बर 27 -- गोली लगने से एक जख्मी पटना रेफर, मारपीट में एक घायल रहुई थाना क्षेत्र के सोहसराय हॉल्ट के पास हुई घटना फोटो : रहुई गोली-रहुई थाना क्षेत्र के सोहसराय हॉल्ट के पास शनिवार को घटना का जायजा लेते पुलिसकर्मी। रहुई, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सोहसराय के पास शनिवार को सड़क निर्माण कंपनी के मिक्सर प्लांट में घुसकर बदमाशों ने गोलीबारी व मारपीट की। गोली लगने से बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर मोहल्ला निवासी राजेश कुमार जख्मी हो गये हैं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि राजेश मटेरियल सप्लायर हैं। वहीं, मारपीट में सोनू कुमार कुमार जख्मी हुआ है। उसका भी इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों की बताया कि राजेश व कुछ अन्य लोग प्लांट में अलाव के पास बैठकर आग ताप रहे थे। तभी एक चारपहिया वाहन रुका। पांच की संख्...