गया, अगस्त 4 -- फतेहपुर प्रखंड की कठौतिया केवाल पंचायत की मुखिया सारिका कुमारी, समाजसेवी रंजीत साव और मनोज यादव ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की सड़क और रेल समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने गोपीमोड़ से पतवास तक की जर्जर सड़क समेत कई संपर्क मार्गों के निर्माण और गुरपा स्टेशन पर दो ट्रेनों के ठहराव की मांग की। मंत्री ने मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया और बताया कि रेल मंत्री से भी इस बाबत सकारात्मक संवाद हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...