बिजनौर, दिसम्बर 8 -- उमरी से मुकरपुर सत्ती तक नहर मार्ग पर सड़क निर्माण को लेकर किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा की बैठक ग्राम निजामपुर में योगेश प्रधान के आवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी ने की। उन्होंने कहा कि उमरी से मुकरपुर सत्ती तक नहर पर सड़क निर्माण की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है। प्रशासन ने पिछले वर्ष कार्य शुरू कराया था, लेकिन लगभग तीन किलोमीटर बनी सड़क बारिश और लापरवाही के कारण पूरी तरह टूट चुकी है। उन्होंने टूटी सड़क पर शीघ्र पुनर्निर्माण शुरू कराने की मांग की। विकास चौधरी ने कहा कि पूरे जिले में गुलदार की समस्या गंभीर होती जा रही है। कई किसानों पर हमले हो चुके हैं, जिसके डर से किसान खेतों में जाने से घबराते हैं। इसके बावजूद शासन-प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। उन्होंने जंगल क्षेत्रो...