नवादा, मई 24 -- अकबरपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के सीमावर्ती गांव गेरांडी तक जाने वाली सड़क निर्माण कार्य अभी तक अधूरा रहने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना पड़ रहा है। वार्ड सदस्य मनोज कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 20 रामदेव मोड़ से लेकर गेरांडी गांव तक सड़क का पक्कीकरण हो गया है। शेष गेरांडी गांव से साहेबगंज को जोड़ने वाली सड़क निर्माण कार्य ग्रामीणों के आपसी विवाद के कारण अधूरा पड़ा है। जिससे अकबरपुर पढ़ने के लिए विभिन्न विद्यालयों में आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को अकबरपुर बाजार आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के अभाव में लोगों को पगडंडियों का सहारा लेना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में सड़क पर कीचड़ जमा हो जाने के कारण लोगों को अपने-अपने हाथों म...