पूर्णिया, नवम्बर 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।सड़कों से उड़ रही धूल के कारण लोगों को एलर्जी हो रही है। बाल सुधार गृह सड़क पर उड़ रही धूल के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उड़ते धूल के कारण लोगों को एलर्जी भी हो रही है। रास्ते में धूल उड़ने से आमलोगों को बेवजह बीमार होने की संभावनाएं बन गई है। इस संबंध में बताया गया कि लगभग तीन सप्ताह पहले ही सड़क पर गिट्टी बिछाया गया था। गिट्टी बिछाने के बाद मिट्टी देकर थोड़ी बहुत रोलर चलाकर समतल किया गया। सड़क पर गिट्टी बिछाने के बाद मिट्टी देकर पानी का छिड़काव किया गया था। इसके बाद पानी का छिड़काव नहीं होने के कारण धूल उड़ने लगी है। वाहनों की आवाजाही होने के साथ ही काफी मात्रा में धूल उड़ने लगती है। मिट्टी पूरा सूख जाने के कारण धूल उड़ने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। ...