गोरखपुर, नवम्बर 22 -- गोरखपुर/पीपीगंज, हिटी। गोरखपुर-सोनौली हाईवे स्थित नयनसर टोल प्लाजा से रावतगंज तक बने फोरलेन बाईपास के सर्विस लेन में सड़क और नाला के बीच दरार के बीच में शुक्रवार को केमिकल भरने का कार्य शुरू हुआ, जबकि नाला धंसने के किनारे मिट्टी डाली जाएगी। एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार यदि मरम्मत के बाद नाली की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उसे तोड़कर पुन: बनाया जाएगा। छह माह पहले बनी सड़क और नाला निर्माण के बीच उद्धाटन से पहले ही दरार आ गई है। इस मामले में आपके अपने हिंदुस्तान अखबार ने शुक्रवार के अंक में सड़क नाले के बीच दरार, धंस गया नाला शीर्षक से खबर प्रकाशित की तो उसकी मरम्मत शुरू हुई है। हालांकि, मौके पर मौजूद स्थानीय नागरिक लवकुश मिश्र, राघवेंद्र यादव, प्रेम नारायण एवं मंगल कुमार ने सड़क और नाला के बीच दरार आने के साथ ही नाला ...