मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता शहर के वार्ड 23 में सड़क व नाला निर्माण में धांधली और केरोसिन के वितरण में घोटाले का आरोप लगाते हुए समाजसेवी सिद्धेश्वर प्रसाद ने कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा को पत्र लिखने के अलावा विधायक विजेंद्र चौधरी, नगर आयुक्त, प्रतिपक्ष के नेता और एसपी (ईओयू) को भी ज्ञापन सौंपा है। इसमें कहा है कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत मजलिस सहाय लेन में 6.26 लाख से नवनिर्मित सड़क टूट रहा है। एजाजी मार्ग पूर्वी टोला में नाला के घटिया निर्माण से लोग नाराज हैं। केरोसिन वितरण में धांधली करके गरीबों की हकमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...