भागलपुर, सितम्बर 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के विकास को गति देते हुए सोमवार को वार्ड संख्या 34 और 35 में नई सड़क और नाला निर्माण परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। इन परियोजनाओं का संयुक्त उद्घाटन मेयर डॉ. बसुंधरा लाल और डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन ने किया। वार्ड संख्या 34 में Rs.24 लाख 86 हजार 400 रुपये की लागत से सड़क और ढक्कन सहित नाले का निर्माण होगा, जबकि वार्ड संख्या 35 में इसी तरह के कार्य पर Rs.24 लाख 45 हजार 318 रुपये खर्च किया गया है। इस अवसर पर वार्ड संख्या 34 की पार्षद बीबी वलीमा, निगम के अभियंता, संवेदक और स्थानीय लोग उपस्थित थे। इसी प्रकार वार्ड संख्या 35 में हुए उद्घाटन के दौरान पार्षद उमेश मंडल सहित अन्य लोग समारोह का हिस्सा बने। मेयर ने बताया कि इन विकास कार्यों से दोनों वार्डों के निवासियों को जल-जमाव और आवागमन क...