बागेश्वर, जुलाई 17 -- कपकोट। तहसील कपकोट के ग्राम पंचायत बड़ेत के राजस्व ग्राम कफलानी के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। गांव के कई मतदाता गांव में सड़क की सुविधा नहीं होने व शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा गांव का विकास न करने से नाराज हैं। उन्होंने पंचायत चुनाव में मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है। 70 वर्ष के गांव के बुजुर्ग मादो सिंह कुमल्टा ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड को जिलाधिकारी बागेश्वर के माध्यम से चुनाव पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि कफलानी में वर्तमान में करीब 40 परिवार रहते हैं। करीब 130 मतदाता निवास करते हैं। सामाजिक कार्यकर्त्ता कमला कुमल्टा ने कहा कि आजादी से आज तक गांव में सड़क नहीं बनना अत्यन्त निराशाजनक है। इससे पलायन हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार व उत्तराखण्ड शासन के पास क...