घाटशिला, नवम्बर 19 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत के कलसीमुंग और देवशोल गांव के बीच स्थित फुटबॉल मैदान में मंगलवार की शाम को ग्रामीणों ने बैठक की। इसकी अध्यक्षता देवशोल के ग्राम प्रधान विश्वनाथ मुर्मू ने की। ग्रामीणों ने देवशोल गांव के लिए सड़क को सबसे बड़ी और गंभीर समस्या बताया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क नहीं होने के कारण बरसात में देवशोल गांव टापू बन जाता है। आजादी के बाद से आज तक सड़क नहीं बनी है। ग्रामीणों ने कहा कि कलसीमूंग गांव से देवशोल जाने के लिए कोई सीधा रास्ता नहीं है, जिसके कारण उन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाने में होती है, क्योंकि रास्ता न होने के कारण आपातकाल में समय पर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना मुश्किल हो जाता...