अल्मोड़ा, मई 2 -- लमगड़ा ब्लॉक के नाटाडोल ग्राम पंचायत की प्रधान प्रशासक पुष्पा आर्या ने डीएम को ज्ञापन भेजा है। गांव की बदहाल सड़क को सुधारने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने ग्रामीणों के साथ आमरण अनशन की चेतावनी दी है। प्रशासक पुष्पा आर्या का कहना है कि वह बीते पांच साल से नाटाडोल गांव की आठ किमी सड़क को सुधारने के लिए विभागों के चक्कर काट रही हैं। सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोनिवि से तमाम बार निवेदन किया जा चुका है। इसके बाद भी सड़क सुधारने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे लोगों में आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी है कि सड़क सुधारने के लिए ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो वह चार मई से ग्रामीणों के साथ आमरण अनशन करेंगी। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन भेज...