मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- बोचहां। लोहसरी पंचायत के रतनपुरा को एनएच-57 से जोड़ने वाली मुख्य सड़क के नहीं बनने से ग्रामीणों में आक्रोश है। रविवार को ग्रामीणों ने 200 मीटर में निजी जमीन में बनाई गई अस्थायी सड़क को काटकर बांस-बल्ला लगाकर घेर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या काफी समय से है। सड़क बंद होने के बाद गांव की करीब 10 हजार की आबादी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। एमडीएम लेकर रतनपुरा उर्दू मध्य विद्यालय जा रही गाड़ी घंटों इंतजार के बाद लौट गई। वहीं, रतनपुरा गांव में विदाई कराने पहुंची गाड़ी को बाहर में रोक दिया गया। दुल्हन गांव से पैदल चलकर आई। इधर, सीओ विश्वजीत सिंह ने बताया कि सोमवार को जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...