अमरोहा, मई 26 -- मोहल्ले में सड़क नहीं बनने व गंदगी पसरी होने के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। समस्या का समाधान जल्द नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। शहर की यमुना विहार कालोनी में सड़क नहीं बनी है। पानी की निकासी भी ठीक नहीं है। इसके चलते सड़क पर पानी भरा रहता है। बारिश होने पर जलभराव की स्थिति बन जाती है। लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। वहीं मोहल्ले में कई स्थानों पर गंदगी पसरी है। मच्छरों के प्रकोप के बीच लोग बीमार हो रहे हैं। कई बार पालिका प्रशासन से मांग करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। इसके विरोध में सोमवार को मोहल्लेवासियों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ईओ ललित कुमार आर्य ने मामला संज्ञान में नहीं होने व मोहल्लेवासियों की समस्या का जल्द समाधान कराने की बात कही। प्रदर्शन करने वालों में जसवी...