कटिहार, अगस्त 4 -- सालमारी। बलिया बेलौन क्षेत्र के ग्राम पंचायत मधाइपुर वार्ड पांच, रिजवानपुर वार्ड 13 को जोड़ने वाली सड़क की हालत जर्जर होने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सांसद, विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर धान का बिचरा लगा कर अनोखे तरीके से विरोध जताते। मुखिया असरार अहमद ने कहा की बारिश के मौसम में इस सड़क पर चलने लायक नहीं रहती है। करीब तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क पर गहरे गड्ढे, कीचड़ और जलजमाव के कारण ग्रामीणों का आवागमन बेहद कठिन हो गया है। इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने रविवार को अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कीचड़ भरे सडक में धान की रोपनी कर सांसद, विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हुए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आज़ादी के...