जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- जमशेदपुर । एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दो मुख्य गेट बनाए गए हैं लेकिन एक ही गेट आने जाने के लिए काम कर रहा है। जबकि दूसरा गेट भी तैयार है। लोगों ने मांग की दूसरे गेट को भी खोल दिया जाए ताकि गाड़ियों के आने-जाने में परेशानी नहीं हो। संबंधित पदाधिकारी ने बताया कि दूसरे गेट से सड़क तक की पहुंच पर काफी खराब है जिसे जल्द ही दुरुस्त कराया जाएगा। दुरुस्त करने के बाद ही वहां का गेट खोला जाएगा ताकि मरीजों को आने जाने में परेशानी नहीं हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...