प्रयागराज, अगस्त 12 -- प्रयागराज। बालू से लदे ट्रक के दवाब में सड़क धंसने से अल्लापुर के 800 से अधिक घरों को मंगलवार सुबह पानी नहीं मिला। बाघंबरी रोड पर मंगलवार भोर बालू से लदा ट्रक सड़क से जा रहा था कि आठ मीटर तक सड़क धंस गई। इसकी वजह से आठ सेमी मोटा पानी का पाइप टूटा। पाइप टूटने से पानी बह रहा था। बाघंबरी हाउसिंग और शिवाजी नगर की जलापूर्ति ठप होने की शिकायत की तो कब्रिस्तान के सामने सड़क धंसने से पाइप फटने का पता चला। पूरा पड़ाइन के पार्षद विनय मिश्रा ने बताया कि सड़क धंसने से पाइप टूटने की जानकारी होने पर जलकल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पार्षद के अनुसार बालू हटाकर पाइप की मरम्मत कराई जाएगी। शाम तक जलापूर्ति बहाल होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...