कुशीनगर, जुलाई 4 -- कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के एक दर्जनों गांवों के जोड़ने वाली सड़क के धंसने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। राहगीरों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा बड़ी घटना होने का भय सता रहा है। कप्तानगंज से नौरंगिया और कोटवा-घुघली मार्ग को जोड़ने वाली रामबाग से क्रांति चौराहे को जोड़ने वाली संपर्क मार्ग कुर्मी पट्टी के समीप धंस गयी है, जहां बड़ा होल बन गया है। ग्रामीणों द्वारा जन प्रतिनिधियों से शिकायत करने बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रहा है। रामबाग के आशीष, अशोक, मंडार बिंदवलिया के राजू , सुरेश आदि राहगीरों ने बताया कि सड़क धंसने से बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है लेकिन अभी संबंधित लोकनिर्माण विभाग के जिम्मेदार गहरी निद्रा में है। यह संपर्क मार्ग रामबाग, चखनी, कुर्मी पट्टी, मडार बिंदवलिया के 36 टोले आवा...