नई दिल्ली, अगस्त 3 -- नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली स्थित चांद सिनेमा रोड पर सड़क धंसने के चलते इसे पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां मरम्मत कार्य किया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मरम्मत कार्य पूरा होने तक वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें। यहां से कोटला रोड, त्रिलोकपुरी रोड एवं वसुंधरा रोड जाने के लिए वाहन चालक खिचड़ीपुर रोड से कोंडली और गाजीपुर रोड से त्रिलोकपुरी क्रॉसिंग जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...