देहरादून, सितम्बर 22 -- रुड़की। गणेशपुर में एक बार फिर से सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया। सड़क धंस जाने से लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही चोटिल होने का खतरा भी बढ़ गया है। सड़क के धंसने से आसपास के घरों में भी दरार आने की आशंका जताई जा रही है। इससे स्थानीय लोग काफी परेशान है। लोग चाहते है कि सड़क की जल्द से जल्द मरम्मद की जाए ताकि आवाजाही सुचारू रूप हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...