प्रयागराज, मार्च 25 -- प्रयागराज, संवाददाता। प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने पर जिला पंचायत सभागार में आयोजित त्रिदिवसीय मेला व प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे जलशक्ति मंत्री व प्रयागराज के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शासन की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। महाकुम्भ के लिए बनाई सड़कों के कई जगहों पर धंसने के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि इसकी शिकायत शासन तक पहुंचने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जांच कराकर उन अधिकारियों से उसकी वसूली भी कराई जाएगी। उन्होंने विकास का रिपोर्ट कार्ड रखते हुए कहा कि प्रदेश विकास की इबारत लिख रहा है। आठ वर्षों में ग्रोथ इंजन के रूप में प्रदेश का डंका बज रहा है। पीएम के मार्गदर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ आठ वर्षों में उप्र को देश ...