हजारीबाग, फरवरी 22 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ स्नान जाने के लिए गांव गांव में होड़ मची हुई है । जबकि आए दिन सड़क दुर्घटना में की लोगों की जान जा रही है बावजूद कुंभ स्नान करने वाले यात्रियों की संख्या में कमी नहीं बल्कि बढ़ोतरी होने लगी है ।हर गांव से नीजी वाहन को बुकिंग कर यात्री कुंभ स्नान करने के लिए जा रहे हैं। कुंभ स्नान के बाद सभी यात्री अयोध्या , विंध्याचल और वाराणसी भी जाना नहीं भूल रहे हैं । रास्ते में सड़क जाम जैसी समस्या को झेलते हुए वाहन चालक किसी प्रकार से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच रहे हैं ।इस दौरान कही कही जब उन्हें सड़क जाम नहीं मिलती है तो वे वाहन को तेज रफ्तार में चलाकर समय को मेनटेन करने का काम करते हैं । इतना ही नहीं चालक पैसा कमाने के लोभ में कुंभ से लौटने के बाद तुरंत फिर जाने के लिए त...