भागलपुर, जुलाई 31 -- गोराडीह संवाददाता गोराडीह प्रखंड के गरोहोतिया में सड़क दुर्घटना से बचाव को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई सामाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान गोराडीह भागलपुर मुख्य मार्ग पर आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना पर रोक और बचाव पर चर्चा की गई। इस दौरान लोगों ने कहा कि इस सड़क पर बेतहाशा ट्रकों के परिचालन से कई हादसे हो चुके हैं। जिसमें कई लोगों की जाने जा चुकी है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। लोगों का कहना था कि चालक तेज गति से ट्रकों को चलने और ओवरटेक के कारण भी ऐसी घटनाएं होती हैं। बैठक में लोगों ने निर्णय लिया सोमवार को जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे। जिसमें मुख्य रूप से नो इंट्री लगाने, ट्रकों की स्पीड पर अंकुश लगाने, सड़क किनारे स्कूल के पास ट्रैफिक व्यवस्था करने की मांग की जाएगी। इ...