सीवान, सितम्बर 14 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार वार्षिक सारणी के अनुसार सड़क दुर्घटना, रेल दुर्घटना के बचाव के सन्दर्भ में जानकारी दी गई। जहां बच्चों को सड़क पर होने वाले हादसे तथा उससे बचाव के लिए क्या क्या सावधानियां बरतेंगे और वहीं एक्सीडेंट में प्राथमिक उपचार के लिए कौन-कौन से उपाय करेंगे। इसके बारे में जानकारी दी गई। वहीं बताया गया कि सड़क पर चलते एवं सड़क पार करते समय हमेशा नियमों का पालन करें। रेल से सफर करते समय एवं रेलवे फाटक पार करते समय सावधानी रखें। साइकिल चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। दोपहिया वाहन चलाते समय चालक और पीछे बैठने वाला दोनों हेलमेट पहनें। किसी भी वाहन को चलाते समय कभी भी सेल्फी न लें आदि की जानकारी फोकल शिक्षकों द्वारा दी गई। वहीं क्या करे...