हाजीपुर, सितम्बर 8 -- महनार। सं.सू. थाना क्षेत्र के लावापुर में 05 दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 65 वर्षीय बुजुर्ग की पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक लावापुर पंचायत वार्ड संख्या सात निवासी जगदीप पासवान, पिता मुनीलाल पासवान थे। मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार, तीन अगस्त की सुबह जगदीप पासवान दूध सेंटर पर दूध देकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान लावापुर मिश्री चौक के निकट तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। बीते पांच दिनों से उनका इलाज चल रहा था, लेकिन रविवार ...