लखनऊ, नवम्बर 28 -- राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में आयोजित मण्डलीय विज्ञान प्रदर्शनी के दूसरे दिन शुक्रवार को हरदोई के श्री देव दरबार आश्रम इंटर कॉलेज सांडी की नेहा गुप्ता ने सड़क दुर्घटनाएं रोकने मैग्नेटिक रोड एक्सीडेंट प्रीवेंटर मॉडल बनाया है। यह प्रणाली पास आने वाली गाड़ियों की सामने से और पीछे से टक्कर होने से बचाएगी। रोड के बीच व बगल में लगा इलेक्ट्रो मैग्नेट एक मैग्नेटिक फील्ड बनाता है। जो वाहनों की गति को नियंत्रित कर दुघर्टनाएं रोकेगा। हरदोई के शाहाबाद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय आगमपुर के कार्तिक ने फार्मेशन ऑफ़ सल्फ्यूरिक एसिड और छात्र वज़ाहत हुसैन ने ई-साइकिल मॉडल शो केश किया। सेवानिवृत्त डीआईओएस दिनेश सिंह रौठौर और मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी ने प्रदर्शनी में शो केश किये गए मॉडल का अवलोकन किया। बाल वैज्ञानिकों ने मॉडल का प्रस्तुत...