गया, जून 23 -- सड़क दुर्घटना रोकने को ब्लैक स्पॉट हुए चिन्हित, स्ट्रीट लाइट लगेगी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में केन्द्रीय मंत्री सह सांसद को दी गई जानकारी वाहन दुर्घटना के पीड़ितों को दिया जा रहा मुआवजा - निर्देश गया जी, प्रधान संवाददाता गया जी की अलग-अलग महत्वपूर्ण सड़कों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। इन जगहों पर अक्सर दुर्घटनाएं होती है। लोगों की जान तक चली जाती है। सोमवार को गया जी कलेक्ट्रेट में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में समिति के अध्यक्ष को इसकी जानकारी दी गई। बैठक भारत सरकार में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सह गया जी के सांसद जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में हुई। सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष स्थानीय सांसद होते हैं। बैठक में वजीरगंज विधायक वीरेन्द्र सिंह ने एनएच 82 गया-बिहारशरीफ पथ पर ब्लैक स्पॉट की जानकारी दी। उन्हो...