आगरा, जून 26 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला नवल के निकट रेलवे अंडरपास में अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। परिजनों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम नगला नवल निवासी राघव चौहान का 14 वर्षीय बेटा आदित्य चौहान बुधवार की शाम छह बजे साइकिल से पटियाली जा रहा था। जैसे ही गांव के निकट ही रेलवे अंडरपास से गुजरा तभी अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। इस दुर्घटना में साइकिल सवार किशोर की मृत्यु हो गई। आदित्य की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंचे कोतवाली एसएचओ राम वकील सिंह ने मृतक के शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...