हजारीबाग, मई 17 -- इचाक, प्रतिनिधि। इचाक टाटीझरिया क्षेत्र के लूंडरू जंगल में हुई सड़क हादसा में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान अभिषेक कुमार मेहता 19 वर्ष पिता अशोक प्रसाद मेहता ग्राम चंदा जबकि घायल की पहचान राजा राकेश 22 वर्ष,पिता मनोज प्रसाद मेहता चंदा,इचाक और कृष्णा प्रसाद मेहता,24 वर्ष,ग्राम बेलरगद्दा कटकमसांडी के रूप में हुई है। घटना गुरुवार रात नौ बजे की है। कृष्णा दरिया निवासी भीम मेहता का दामाद बताया जा रहा है। जो अभिषेक के साथ किसी काम को लेकर बाइक से बरकट्ठा गया था। जहां से लौटने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ के जड़ से टकरा गई।जिस कारण घसीटाते हुए तीनों दूर जाकर गिरे।घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को श...