रुद्रपुर, सितम्बर 7 -- खटीमा। सड़क हादसे में मौत मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम खेतलसंडा मुस्ताजर निवासी प्रियंका देवी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 25 अगस्त दोपहर उनके पति गोपाल कश्यप अपनी बाइक से चकरपुर के पास दुकान पर खाद लेने जा रहे थे। रास्ते में एक वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से चलते बाइक को टक्कर मार दी। इसमें उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 एंबुलेंस ने उसको उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। यहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। जहां जाते वक्त रास्ते में ही उसके पति ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...