रुडकी, जुलाई 1 -- लक्सर रायसी हाईवे पर सड़क दुर्घटना में हुई पति-पत्नी की मौत के मामले में पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में मृतक के बड़े भाई ने पुलिस को तहरीर दी थी। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर दुर्घटना के जिम्मेदार टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टैंकर को मौके से कब्जे में लिया गया है। उसके नंबर से उसके मालिक और ड्राइवर की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...