पलामू, नवम्बर 26 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के ताल गांव में मंगलवार की शाम में पिकअप वैन की चपेट में आ जाने से 10 वर्षीय स्कूली बच्चे की मौत हो गई है। मृतक की पहचान पांकी थाना क्षेत्र के आसेहार गांव निवासी छोटन भुइयां का पुत्र लिलेश कुमार के रूप में की गई है। गंभीर हालत में बच्चे को मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच लाया गया था जहां आन ड्यूटी डाक्टर से उसे मृत बताया। मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच टीओपी की पुलिस ने बुधवार को शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के रिश्तेदार अजीत कुमार ने बताया कि लिलेश अपनी बुआ के घर पढ़ाई करने गया था। मंगलवार की शाम में कुछ सामान खरीदकर घर लाने के लिए किराना दुकान जा रहा था। घर से निकलकर रोड पर पहुंचने पर पांकी की ओर से आ रहे पिकअप वैन ने उसे जोरदार ट...