आदित्यपुर, अक्टूबर 12 -- गम्हरिया। कांड्रा-सरायकेला मुख्यमार्ग पर ट्रक से टक्कर में सूमो की पलटी हो गई। सूमो से पुलिस ने चार जीवित एवं एक मृत गोवंश बरामद किया है। यह घटना तिरीलडीह में शुक्रवार की देर रात हुई। उक्त घटना में अंधेरे का लाभ उठाकर सूमो चालक मौके से फरार हो गया। सरायकेला पुलिस ने सभी गौवंश को जब्त कर लिया गया है। वहीं मृत गोवंश का पुलिस द्वारा अंतिम-संस्कार कर दिया गया, जबकि सरायकेला थाना में चालक व वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...