रामगढ़, अगस्त 31 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए मेनगेट में रविवार को सुबह में बाइक से टकरा कर 10 वर्षीय बच्चा दीपक और बाइक सवार सीसीएल कर्मी कुलदीप घायल हो गया। बाइक सवार सीसीएल कर्मी कुलदीप का दायां हाथ टूट गया है। जबकि 10 वर्षीय बालक दीपक का सर फटा है। दोनो का प्राथमिक इलाज गिद्दी अस्पताल में किया गया। प्राथमिक इलाज के बाद सीसीएल कर्मी को बेहतर इलाज के लिए नईसराए अस्पताल रेफर किया गया है। बताते हैं भुरकुंडा निवासी सीसीएलकर्मी कुलदीप रविवार को सुबह लगभग 7 बजे बाइक से सिरका जा रहे थे। इसी दौरान गिद्दी ए मेनगेट में 10 वर्षीय बच्चा सड़क पार करने के क्रम में टकरा गया। जिसमें सीसीएल कर्मी और बच्चा दोनो घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...