बांका, नवम्बर 26 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के बांका-बेलहर मार्ग में बुधवार की सुबह भीतिया मसान काली मंदिर के समीप साला-बहनोई की सड़क दुर्घटना में मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि दोनों साला-बहनोई साथ-साथ मजदूरी करता था। जो बुधवार की सुबह भीतिया नैयासी से समीप के ही बेलडीहा गांव बाइक से एक शादी में काम करने जा रहा था। जहां भीतिया मसान काली मंदिर के पास तेज रफ्तार बाइक एक घर की दीवार से टकरा गई। जिसमें साले की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसके बहनोई विकास को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां दोपहर बाद बैंक सदर अस्पताल से भागलपुर मायागंज अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी रास्ते मे ही मौत हो गई। मृतक मिथुन दो भाइयों में सबसे छोटा था जबकि मृत बहनोई विकास उसकी दूसरी छो...