रुद्रपुर, मई 19 -- किच्छा, सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत के आरोप में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीते रविवार को सदाकत अली पुत्र आविद अली निवासी सिरौलीकलां वार्ड 18 पुलभट्टा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह और उसके चाचा शाहिद अली पुत्र इस्माइल राजमिस्त्री का कार्य करते थे। बीती 10 मई शाम वह दोनों अपनी - अपनी साइकिल पर घर वापस आ रहे थे। इस दौरान रुद्रपुर रोड पर पनचक्की के पास महेन्द्रा कार का चालक तेजी से कार चलाता हुआ आया और शाहिद अली को टक्कर मार दी। गंभीर अवस्था में उन्हें सीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...