बक्सर, अगस्त 1 -- पेज 3, चौसा। बक्सर-कोचस स्टेट हाइवे पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में सरेंजा में स्थित जामा मस्जिद के सचिव मौलाना इसराईल और उनकी पत्नी सड़क जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान मौलाना इसराईल की मौत हो गई। सरेंजा के रहनेवाले राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष आफताब आलम ने बताया कि पति-पत्नी बाइक से घर लौट रहे थे। तभी चौसा गोला एवं बेचनपुरवा गांव के बीच एक होटल के पास कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर में दोनों बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए। आनन फानन में उन्हें बक्सर अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के क्रम में मौलाना की मौत हो गई। मौत के बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, जामा मस्जिद के सचिव की मौत के बाद एक तरफ जहां परिजनों में हाहाकार मच गया। वहीं, सरेंजा गांव में शोक की लहर ...