जौनपुर, सितम्बर 9 -- मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव निवासी एक समाचार पत्र विक्रेता राम मूरत गुप्ता सोमवार को पिकअप की चपेट में आकर घायल हो गया। दुर्घटना कटघर गांव के पास पिकअप की टक्कर से हुई। परिजन उन्हें उपचार के लिए वाराणसी ले गए हैं। वह अपनी मोपेड वाहन से अखबार वितरण का कार्य कर रहे थे। मड़ियाहूं भदोही हाईवे पर कटघर गांव के पास एक पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया। परिजनों ने बताया कि चिकित्सकों ने उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा है। अभी तक उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...