हल्द्वानी, फरवरी 16 -- हल्द्वानी, संवाददाता। सड़क दुर्घटना के मामले में काठगोदाम थाने में समझौते के बाद एक युवक अपनी बात से मुकर गया। पीड़ित पक्ष ने रुद्रपुर निवासी युवक पर धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आवास विकास हल्द्वानी निवासी जैम्स जैवियर ने पुलिस को बताया कि नौ फरवरी की शाम को उसके पिता दीप चंद्र अपने कार्यालय शीशमहल गेट से घर की ओर लौट रहे थे। पानी की टंकी के पास बाइक सवार दो युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसके पिता को गंभीर चोट आई। वह पिता को उस अस्पताल में लेकर गया जहां वह खुद सुपरवाइजर की नौकरी करता है। डॉक्टरों ने उपचार कर बताया कि उसके पिता के दोनों लिगामेंट में चोट आई है। ऑपरेशन के बाद उनका चलना शुरू हो पाएगा। जैम्स के अनुसार घटना के बाद उन्होंने पुलिस को सूच...