लखीसराय, मार्च 1 -- लखीसराय, हि.प्र.। रामगढ़चौक थाना क्षेत्र के परसामां गांव स्थित मुख्य सड़क पर शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में शिक्षक नेता के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। पहचान शहर के पुरानी बाजार वार्ड संख्या 12 निवासी ज्ञानप्रकाश पासवान के 40 वर्षीय पुत्र सत्यप्रकाश पासवान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीण की सूचना पर रामगढ़चौक पीएचसी ने एंबुलेंस से इलाज के लिए लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया। सदर अस्पताल से भी प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया हालांकि परिजन द्वारा उन्हें बिहार शरीफ के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। परिजन से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बिहार शरीफ से किसी व्यक्ति को पहुंचकर अकेले कार ड्राइव कर वापस लख...