बक्सर, जनवरी 28 -- सिमरी। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुंदरपुर मोड़ के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल शिक्षक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने शिक्षक का प्राथमिक उपचार करने के बाद रेफर दिया। जानकारी के अनुसार शिक्षक क्षेत्र के मानिकपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय में कार्यरत हैं। मंगलवार की सुबह 9:00 बजे बाइक से विद्यालय जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना घटित हो गई। घायल शिक्षक बिक्रमगंज निवासी सुनील कुमार हैं जो डुमरांव में किराए मकान में रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...