औरंगाबाद, मई 14 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज के काजीचक पोखरी निवासी 46 वर्षीय शिक्षक मो. फैयाज का मंगलवार की शाम एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार मो. फैयाज दाउदनगर में एक रिश्तेदार के निधन पर मिट्टी मंजिल कार्यक्रम में भाग लेने गए थे और बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान देवहरा के पास उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार रात जब उनका शव काजीचक गांव पहुंचा तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मो. फैयाज के तीन बच्चों 20 वर्षीय मो. तादिफ फैज, 18 वर्षीय तोदिफ फैज और 16 वर्षीय अलीजा के सिर से पिता का साया उठ गया। बताया गया कि दो वर्ष पूर्व उनकी पत्नी की बीमारी के कारण मृत्यु हो चुकी थी। बुधवार को उनके जनाजे की नमाज अदा की गई। इस अवसर पर विधायक मो. नेहालु...