लखीसराय, मई 15 -- लखीसराय, हि.प्र.। कवैया थाना क्षेत्र के जेल गेट के पीछे बायपास सड़क पर बुधवार को सड़क दुर्घटना में दो वृद्ध सहोदर बहन के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। जिन्हें बायपास के रास्ते जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में आयोजित 20 सूत्री की बैठक में शामिल होने आ रहे सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव ने अपने वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित की पहचान रामगढ़चौक प्रखंड के नदियामां गांव निवासी रामसागर सिंह की 65 वर्षीय पत्नी कांति देवी एवं बेगूसराय जिला के पनसल्ला गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह की 75 वर्षीय पत्नी रामजानकी देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों सहोदर बहन बेगूसराय जिला के रामदीरी गांव स्थित मायके से पुत्र सौरभ कुमार के साथ बाइक से नदियामां आ रहे थे। विपरीत दिशा से आ रहे नियंत्रित फोर व्ह...